चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन : माला, गीता, सरगुन और बिन्नी ने जीते गोल्ड मेडल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी
चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन में माला, गीता, – सरगुन और बिन्नी ने गोल्ड मेडल जीते। 35 विमन डबल्स में माला और गीता की जोड़ी जीती। दोनों ने बिन्नी और श्वेता को 21-14, 21-17 से हराया। सिंगल्स में बिन्नी को जीत मिली। उन्होंने माला को 21-13, 20-22, 21-15 से हराया। विमन सिंगल्स 55+ में सरगुन अरोड़ा जीतीं। उन्होंने सुनीता को 21-11, 21-12 से मात दी। डबल्स में सरगुन ने मनदीप कंग के साथ जोड़ी बनाई और पूनम सुनीता की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराकर दूसरा गोल्ड जीता। विमन 40+ सिंगल्स में शारदा देवी ने ईशा गुप्ता को 21-7, 21-7 से और – 45+ सिंगल्स में गीत महाजन ने मनदीप को 21-2, 21-5 से हराया। मेन सिंगल्स 45+ सेमीफाइनल में निखिल ने रमिंदर – को 21-19, 21-1 से हराया और 40+ सेमीफाइनल में नरेश ने राजीवन को 21-11, 21-17 से मात दी।