देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आगाज

मंदीप को एथलीट ऑफ द ईयर, सीमा और को सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन घोषित किया गया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ ने  अपने 38वें एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन की कॉलेज  मैनेजमेंट सैक्रेटरी डॉ. एग्नीज ढिल्लों द्वारा झंडा फेराहकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बी.एड, एम.एड, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड फैमिली काउंसलिंग के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट हुई, जिसके उपरांत खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प छात्रों द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह में लिया गया ।

एनुअल स्पोर्ट्स डे को चिन्हित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, रिले दौड़ और शाॅट पुट जैसी ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं शामिल थी। इनके अलावा विद्यार्थियों ने मंनोरंजक खेलों में टग आफ वाॅर, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, चट्टी रेस, स्लो साइकलिंग और कई अन्य दिलचस्प खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बी.एड. की छात्रा मनदीप को एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जबकि एमएड की छात्राओं सीमा और वंशिका को आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी तथा राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राकेश मलिक थे। इस दौरान उनके साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट भी उपस्थित थीं।

खेल के अंत में डॉ. एग्नीज ढिल्लों ने डॉ. राकेश मलिक और सबीहा ढिल्लों मांगट के साथ आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में डॉ. मलिक ने छात्रों को खेल में करियर के बारे में बताया और व्यक्ति के कल्याण में खेल की भूमिका पर प्रकाश डाला।

डॉ. ऋचा शर्मा ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना की और विजेताओं और अन्य छात्रों को सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।