संत निश्चल सिंह एजुकेशन फॉर वूमेन में बसंत पंचमी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15 फरवरी
रंगारंग कार्यक्रम और प्रफुल्लित वातावरण के साथ, यमुनानगर के संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में 13 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह वसंत के आगमन और ज्ञान की देवी, सरस्वती की पूजा का एक शुभ अवसर है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने मां सरस्वती पर पुष्पहार अर्पित किए तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं मंत्र उच्चारण के साथ माता सरस्वती की विधिवत पूजा की गई । कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने छात्राओं को बसंत पंचमी के महत्व पर बताया कि यह पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है और कहा कि “बसंत पंचमी का जश्न न केवल वसंत ऋतु के आगमन का स्वागत करता है, बल्कि यह छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया एवं छात्राओं द्वारा पतंग भी आकाश में उड़ाई गई। कार्यक्रम संचालिका श्रीमती जसप्रीत कौर ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से कॉलेज का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है।