Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी और शिक्षा व संगीत की देवी मां जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया गया । जिस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर वसंत पंचमी के कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने वसंत पंचमी से संबंधित कविताएं सुनाईं। इस समय बच्चे वसंत ऋतु की पोशाकों में बहुत मनमोहक लग रहे थे। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पीले रंग का भोजन बनाकर भेजा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा जी ने बच्चों के साथ वसंत पंचमी के ऐतिहासिक महत्व और त्यौहार हार के बारे में जानकारी साझा की और शिक्षा और संगीत की देवी माँ सरस्वती के जीवन पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने अच्छे कार्यक्रम के लिए बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी।

कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव का दृश्य। (पराशर )