वैलेंटाइन डे पर 2000 पौधों का लगाया लंगर , कहा जीवन के खास मौकों पर जरूर लगाएं पेड़ – के एस किंग
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी
वैलेंटाइन के मायने सबके लिए अलग-अलग होते हैं। कोई अपनों में प्यार तलाशते हैं, तो कई अलग-अलग वस्तु और प्रकृति में। शहर के के एस किंग का वैलेंटाइन पेड़ पौधे हैं। किसी ने पेड़, तो किसी ने किताबों को अपना वैलेंटाइन माना है। उन्होंने अपने साथियों सहित वैलेंटाइन डे पर 2000 पौधों का लंगर लगाया व सभी को प्रेरित किया की जीवन के खास मौके , चाहे जन्मदिन ही , सालगिरह ही या फिर वैलेंटाइन डे, एक पौधा जरूर लगाए और उसे पौधे को अपने बच्चों की तरह संरक्षण करें , ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। किंग ने बताया कि आज उनकी बेटी का जन्मदिन भी है , इसलिए यह मौका उनके लिये विशेष महत्व रखता है ।