Sunday, December 22

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया द्वारा मंजूर की गई 21 लाख की ग्रांट से होने वाले कार्यो का बंतो कटारिया ने शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14  फरवरी

हरियाणा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतों कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्ग है रतनलाल कटारिया द्वारा अपने कार्यकाल में सरस्वती नगर में मंजूर की 21 लख रुपए की ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों का आज उन्होंने सरस्वती नगर में पहुंचकर शुभारंभ किया,एमपीलैड की राशि जिसमें सरस्वती धाम को जाने वाली मुख्य गली का निर्माणकार्य 6 लाख एवं पीडब्ल्यूडी रोडसाइड फूटपाथ बनाने का कार्य 15 लाख का उद्घाटन श्रीमती बंतो कटारिया द्वारा किया गया। बंटो कटारिया ने सरस्वती धाम पर पहुंच कर माता सरस्वती के मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना करने कर,माथा टेक कर आशीर्वाद लिया,युवा मोर्चा प्रदेश सचिव पुनित बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं। मौक़े पर सरस्वती नगर के युवा मोर्चा प्रदेश सचिव पुनीत बिंदल, जिला परिषद सदस्य सर्वजीत रघुवंशी, जिला परिषद सदस्य वनीत कौर, कृष्ण गोपाल मखीजा,नारायण नागपाल, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,सुरेंद्र ओबेरॉय, सुरेंद्र गोयल,कीमत पाल चोपड़ा, सतीश कुमार, संजीव सभरवाल, रामकिशन सैनी, पवन सिंगला,सतपाल वाल्मीकि,विजय गर्ग, नीरज बक्शी, दलजीत सिंह,शिवी अग्रवाल, राकेश छाबड़ा,संदीप कुमार, गौरव गोयल, रितेश गर्ग खुशविंदर नागपाल, रजत सिंगाल, कर्म सिंह, प्रदीप कुमार,सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह उपस्थित रहे।