Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 13 फरवरी

 हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने एक बार फिर युवाओं के हितों की अनदेखी करने के लिए हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कल हरियाणा सरकार की ओर से 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें शर्त है की केवल सीईटी क्वालिफाइड छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि आखरी सीईटी का एग्जाम नवंबर 2022 में आयोजित किया गया था। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने यहां मीडिया को जारी एक प्रेस नोट में कहा है कि जिन छात्रों ने 2023 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो पिछला सीईटी एग्जाम नहीं दे पाए हैं उनको भी इस भर्ती में आवेदन का मौका मिलना चाहिए और सरकार को इसके लिए कोई अलग से प्रोविजन बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भर्तियां पहले से ही इतनी देर से निकली हैं जिसकी वजह से वो छात्र जिन्होंने 2023 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके हाथ से ये मौका निकल जायेगा।