Sunday, August 24

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 12 फरवरी

 आज महाविद्यालय में प्रजना N.G.O.  के साथ मिलकर दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। सभी डॉक्टर्स स्वामी देवी दयाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज से चेकअप के लिए आए थे। लगभग 150 छात्रों ने दंत चिकित्सा शिविर में हिस्सा लियाएवं अपना इलाज करवाया। कार्यक्रम का प्रयोजन श्री नरेंद्र आंचल जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रोहित कुमार भुल्लर डॉ मनदीप चल, डॉ सुनील दत्त शर्मा डॉ पवन भारद्वाज कैप्टन श्वेता शर्मा द्वारा किया गया।