नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09 फरवरी
राजकीय विद्यालय टोडा द्वारा एन. एस. क्यू. एफ कार्यक्रम के. अन्तर्गत कक्षा १वीं से 12वीं के आई टी के छात्र । छात्राओं का एक दल विशाल अग्रवाल अध्यापक के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय, रायपुर रानी, पंचकूला में फील्ड विजिट’ पर गया।
महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य श्री नरेन्द्र अंचल ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय तमा उसमें पढ़ाए जाने वाले विषयों को विस्तृत जानकारी दी हाया उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फील्ड विजिट’ के दौरान महाविद्यालय के अन्य सदस्य डॉ. रोहित कुमार (HOD. Com. Sc.), डॉ० पारुल शर्मा (Assn. Prot), डॉ. पूजा बिश्नोई, (वाइस प्रिंसिपल) आदि भी मौजूद रहे। इस फील्ड विजिट’ के दौरान विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा खूब आनन्द लिया