क्राइम ब्रांच नें अवैध हथियार सहित 1 को किया काबू, 1 अवैध देसी कट्टा बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह के मार्गदर्शन में उप.नि. मागें राम व उप.नि. सुखबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध हथियार सहित एक आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ हैप्पी पुत्र अमित वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए कल दिनांक 08.02.2024 को सेक्टर 16 की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अभिषेक उर्फ हैब्बी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 जिसके पास एक हथियार है जो किसी वारदात को अन्जाम दे सकता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें सेक्टर 17 विजिलेंस नाका के पास से उपरोक्त व्यक्ति पर सदेंह होने पर काबू किया । जिस व्यक्ति के पास से अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया । जिस बारे व्यक्ति से लाईसेंस परमिट बारे पुछा गया जो कोई सतोंषजनक जवाब व लाईसेंस पेश ना कर सका । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा सके और मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।