Friday, July 25
  • 26 फरवरी को हरियाणा सरकार एवं नगर निगम से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 फरवरी

पंचकुला में पिछले 3 साल से वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर के चुनाव ना करवाए जाने के ख़िलाफ़ पंचकुला पार्षद अक्षयदीप चौधरी ने हाईकोर्ट में चुनाव करवाए जाने की माँग रखी। पार्षद अक्षय का कहना है की भाजपा चंडीगढ़ के भाँति पंचकुला में भी हार के डर से या चुनाव से बचना चाहती है या फिर कल को हमारे डाले गए वोट भी इनवैलिड किए जाएँगे। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की लहर है और लोक सभा के साथ साथ आने वाली विधानसभा में भी भाजपा का सूपड़ा साफ़ होगा। यह पंचकुला के चुनाव ना करवाना साफ़ साफ़ भाजपा का डर दर्शाता है। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय ने 26 फ़रवरी को हरियाणा सरकार वह पंचकुला नगरनिगम से माँगा जवाब।