Sunday, December 22

सरस्वती स्कूल में छात्रों की विदायगी समारोह के दौरान ‘मिस’ गॉर्जियस रुहानी और ‘मिस्टर हैंडसम’ रामजोत सिंह को चुना 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 फरवरी

स्थानीय सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

स्कूल की प्रिंसिपल मैडम कुसम कालडा और समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों पर फूलों की वर्षा की। स्कूल आगमन पर स्कूल प्रबंधन समिति के संरक्षक श्री पवन कुमार गोयल,अध्यक्ष श्री मदन लाल,उपाध्यक्ष श्री राकेश रोमाणा, मैनेजर सुखविंदर गर्ग और सचिव श्री दिनेश गोयल ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें कड़ी मेहनत करने,अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने की शिक्षा दी और उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल ने छात्रों को उपहार और विभिन्न चश्मे भी दिए।  ‘मिस’ गॉर्जियस रुहानी (+2 नॉन-मेडिकल) ) एवं मिस्टर हैंडसम रामजोत सिंह (+2 कॉमर्स) को चुना गया।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के परिवारिक सदस्य श्रीमती नीरा गोयल,शमां गोयल,सपना रोमाना, सिमिता रोमाना,चारू गोयल,नेहा वर्मा,सरस्वती जीनियस स्कूल के प्रिंसिपल अंजू डोगरा, सरस्वती प्लेवे प्रिंसिपल विनीता मित्तल और  प्रबंधक अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे।