- कालका जांच रिपोर्ट में उजागर धांधली से नगर परिषद प्रशासन सवालों के घेरे में : रंजीत उप्पल
कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 फरवरी
बीते कुछ महीने पहले नगर परिषद मैं बीते वर्ष हुए खर्चे को लेकर नगर परिषद के पार्षद ने सवाल उठाए थे
,जिसके बाद इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच करवाई गई जिसकी रिपोर्ट गत दिवस नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण लाम्बा ने सार्वजनिक की है
, इससे नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।यह बात आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन ने बिना किसी दबाव के यह रिपोर्ट सार्वजनिक कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वो मांग करेंगे जो भी इस मामले आरोपी है उनके नाम भी सार्वजनिक करे ताकि जनता भी जान सके कि उनके द्वारा शहर के विकास के लिए टैक्स के रूप में जो पैसा दिया जा रहा है उसका गलत इस्तेमाल कौन लोग कर रहे हैं। जांच में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो और पैसा रिकवर करके उसे शहर के विकास पर लगाया जाए।
पिंजौर-कालका मेन रोड की भी जांच हो
करीब 15 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी पिंजौर-कालका मेन रोड बनने के दौरान ही टूटने लगी थी अब तो हालात ज्यादा खराब है सड़क के, करोड़ो की लागत से बनी सड़क इतनी जल्दी टुटने से विभाग के प्रति कई सवाल खड़े हुए थे। यहा भी जनता का पैसा लगा हुआ है। जनता के इस पैसे की भी यहा बर्बादी हुई है सरकार को भी इसकी जांच करवानी चाहिए और दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाई करनी चाहिए।