Police Files, Jalandhar – 08 February, 2024
एडीसीपी सिटी 1 गुरप्रताप सिंह सहोता ने की नॉर्थ हल्का में लगाए गए रात्रि नाकेबंदी की चेकिंग
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 08 फरवरी
महानगर में जिला पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से पुलिस की विभिन्न टीमें सर्च अभियान चला रही वही इसी के साथ ही थानों के अलग अलग चौराहों में रात्रि स्पैशल नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जानकारी देते हुए गुरप्रताप सिंह सहोता एडीसीपी सिटी 1 ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग व नाकाबंदी मुहिंम शुरू की है। इसका मकसद गुण्डातत्वों, गैर कानूनी काम करने वाले पर नजर रखना है जिसके तहत थाना क्षेत्र में नाके लगाकर वाहनों व संदिग्ध पुरूषों की चेकिंग की जा रही है। इसी के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेगी और यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे। जिसके लिए लोगों को भी अपना पूर्ण सहयोग देने की जरूरत है। अगर किसी व्यक्ति से कोई संदिग्ध वस्तु या कोई नशीली वस्तु बरामद होती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एसीपी नॉर्थ दमन वीर सिंह, एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह व थाना प्रभारी तीन रमेश कुमार व महिला कर्मचारी, पुलिस मुलजिम भी मजूद रहे