राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बना ओवर आल विजेता

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 08  फरवरी

राजकीय महाविधालय छछरौली हिसार में 5 और 6 फरवरी 2024 को आयोजित की गई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर यमुनानगर जिले का नाम रोशन किया | इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 8 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया | प्राचार्य ने प्रेस वार्तालाप के दौरान बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में हरियाणा के 10 जोन से 49 महाविद्यालयों के 139 विधार्थियों ने 69 माडॅल के साथ भाग लिया था | प्रदर्शनी में महाविद्यालय की  टीमों ने चार मॉडल प्रस्तुत किए | इनमें फिजिक्स विभाग की ओर से पलक एवं बालमुकुंद ने न्यू इरा फिजिक्स मॉडल को प्रस्तुत कर राज्य में दूसरा स्थान तथा जूलॉजी विभाग की ओर से नम्रता और नरगिस ने सेलिक डिजीज इनविजिबल थ्रेट को प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसके साथ-साथ कंप्यूटर साइंस विभाग में से दिलीप ने आई पावर वर्चुअल असिस्टेंट मॉडल प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रेजेंटर का अवार्ड हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया | उन्होंने कहा कि ऐसी विज्ञान प्रर्दशनियों या मेलों के आयोजन के पीछे मुख्य कारण छात्रों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे विभिन्न परियोजनाओं/माॅडलों के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों/ विधियों को लागू कर सकें | यह छात्रों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करता है | उन्होंने कहा कि महाविद्यालय लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है | चाहे वह अकादमी का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर अनुसंधान हो, महाविद्यालय रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है | आज राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है | उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त महाविद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है | उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और टीचर इंचार्ज प्रोफेसर विनोद शर्मा, प्रोफेसर सुजाता शर्मा, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर कोमल  को बधाई दी व उनकी सराहना करते हुए आगे भी महाविद्यालय को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया | महाविद्यालय में विज्ञान विभागों की उपलब्धियां से पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है  | इस अवसर पर डॉ इंदु बाला ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी | इस अवसर पर प्रो. लखविंदर सिंह,  डॉ प्रियंका, प्रोफेसर संदीपी, डॉक्टर भावना एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |