Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फरवरी

आआपा (आम आदमी पार्टी) के सीनियर नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि नॉमिनेटेड पार्षदों को मेयर चुनाव में वोट देने का कोई अधिकार नहीं है फिर भी भाजपा के ये नवरत्न मेयर चुनाव में हिस्सा लेने सदन में आये, और सारी चुनाव प्रक्रिया को हथियाने की अनुचित कोशिश की। चाहिए तो इनको ये था के चुपचाप चुनाव प्रक्रिया देखते। क्योंकि सदन में ये  किसी  राजनीतिक पार्टी को रिप्रेजेंट नहीं कर सकते। पर वीडियो मैं साफ़ दिखाई दे रहा है कि गिनती के दौरान किस तरह यह नॉमिनेटेड पार्षद, जब अनिल मसीह फ्रॉड कर रहा था, कैसे ये लोग कैमरे हटवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

जानबूझकर  शोर करके आआपा और कांग्रेस के पार्षदों का ध्यान अनिल मसीह की तरफ़ से हटा रहे हैं। ये पुख़्ता सबूत है, भाजपा और नॉमिनेटेड पार्षदों के इस फ्रॉड में सम्मलित होने का। इससे ज़्यादा और क्या प्रमाण होगा? 

पुलिस इस सबका कब संज्ञान लेगी??

प्रेम गर्ग का कहना है कि  इन सबके कॉल डिटेल्स और वाट्सएप चैट खंगालने से  सब सच सामने आ जाएगा ।