Saturday, December 21

अन्न का निरादर न करें: अमिताभ रूंगटा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 03 फरवरी

श्री श्याम करूणा फाउंडेशन, पंचकुला के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा  ने ट्राईसिटी निवासियों से अपील की है कि वे सभी लोग जो उनके आस पास रहते है, से अन्न का निरादर न करने के प्रति जागरूक करें। ऐसा करने से अन्न का संरक्षण होगा और व अन्न जरूरतमंद तक पहुंच जाएगा।

इस अपील पर श्री श्याम करूणा फाउंडेशन, पंचकुला ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 99 वां भंडारा जनसाधारण के लिए आयोजित किया इस दौरान उनके साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,मोहन यादव ,सुशांत ,राजू, अवदेश व बिमेश अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

अमिताभ रूंगटा ने आगे कहा की फाउंडेशन सदैव सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यों में वर्षों से संलिप्त व प्रतिबद्धित रहा है और अन्न भंडारा आयोजित करने के लिए सभी को जागरूक करता रहता है।