Tuesday, January 7

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 01 फरवरी

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि इस बजट से व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता व खास कर युवा वर्ग को निराशा हाथ लगी है। क्योंकि आज भारत देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है युवाओं को उम्मीद थी कि उन्हें रोजगार दिलाने के लिए व्यापार व उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। व्यापारियों को भी इस बजट से काफी उम्मीद थी क्योंकि व्यापारियों का व्यापार आज बहुत ही दयनिय स्थिति से गुजर रहा है इसका सबूत पिछले 7 सालों में 3 करोड़ एमएसएमई बंद होना है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बजट में जीएसटी में सलीकरण किया जाएगा और जीएसटी स्लैब कम किए जाएगे। मगर ऐसा दूर-दूर तक इस बजट में नहीं दिखा। एमएसएमई को बचाने के लिए कोई राहत पैकेज देना चाहिए था जो नहीं दिया गया।