रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी
डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने मोगा में 8 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इस नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने छात्रा कृष्णूर कौर को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।