जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 01 फरवरी
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, श्रम मंत्री अनूप धानक, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिला प्रभारी मा. ताराचंद, जिलाध्यक्ष अमित बूरा से विचार विमर्श के उपरान्त जेजेपी के उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इसकी घोषणा की है। अनिल बालकिया ने बताया कि हलका उकलाना कार्यकारिणी में सुल्तान सिंह नया गांव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलबाग सौथा, विनोद सिंह सिवानी बोलान, रामफल ढिल्लो पाबड़ा, सूरजभान ढाड, कप्तान सिंह सरसाना, भूपेंद्र शर्मा अग्रोहा, अमरजीत कनोह, बलजीत उकलाना गांव, बीरू राम बुढ़ाखेड़ा, सुभाष नम्बरदार गांव सबरवास को उपप्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा नेकीराम श्योराण गांव दौलतपुर को प्रधान महासचिव, शमशेर गीगा गांव किरोड़ी, विजेंद्र कुंडू गांव किनाला, कुलदीप कसवां गांव चमारखेड़ा, नन्हू सुरेवाला, सतीश लाखट गांव बधावड़, बलजीत मलिक ब्यानाखेड़ा, धन्नी राम गांव खरकड़ा, जयसिंह नैन गांव कुलेरी, राजबीर ठेकेदार गांव गैबीपुर, भूपेन्द्र बोबुआ को महासचिव, रामकेश केसी गांव मतलौडा, संजय बिश्नोई गांव लांधड़ी, महेंद्र पूनिया गांव श्यामसुख, बलवान गांव साहू, सोनू जांगड़ा गांव हसनगढ़, बलजीत गांव इशरहेड़ी, मनोज गांव खेदड़, संदीप गांव भैणी बादशाहपुर, कुलबीर रेढू गांव बालक, भगतु गांव पनिहारी को सचिव व सुनील ब्लॉक समिति मेंबर ज्ञानपुरा, दीपक लाठर गांव सरहेड़ा, उदयबीर गांव भाडा, संदीप नैन गांव लितानी, जसबीर सहरावत गांव बिठमड़ा, अनिल पूनिया गांव खरक पूनिया, जिदिया गांव प्रभुवाला, राजेश पहलवान गांव बनभौरी, अभिषेक गांव सन्दलाना,बलवान मदनपुरा को सह सचिव बनाया गया है। सुभाष गांव भेरी अकबरपुर को संगठन सचिव, जगदीप कुंडू गांव खैरी को प्रचार सचिव, गुलाब सिंह गांव किरमारा को सह प्रचार सचिव, जगदीप सिंह गांव कल्लरभैणी की कोषाध्यक्ष व प्रेम खटक गांव गैबीपुर को आईटी इंचार्ज बनाया गया है। हल्का कार्यकारिणी में राजीव छान, देवेंद्र उर्फ काला सन्दोल, धर्मपाल गांव नंगथला, राममेहर कुंडू गांव पाबड़ा, रामपाल गांव कुन्दनपुरा, कृष्ण गांव मदनपुरा, वेदप्रकाश गांव शंकरपुरा, ओमप्रकाश गांव मुगलपुरा, वीरेंद्र पूनिया गांव किराड़ा, कुलदीप गांव ढाणी चहल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
अनिल बालकिया ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए युगपुरूष चौधरी देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने का काम करेंगे।