महिलाओं के विकास व युवाओं के स्टार्टअप से ऊँचाई की बुलंदियों को छू लेने की ओर अग्रसर भारत – एम के भाटिया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01फरवरी
वित्त मंत्री ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में महिला विकास को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं के साथ ही सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए खास जिक्र किया। अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में सरकार ने महिला कल्याण की दिशा में अहम काम किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि तीन तलाक को अवैध बनाना, महिलाओं के लिए एक तिहाई विधायी सीटें आरक्षित करना सरकार के महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालता है। इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से अनेक कदम उठाए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की उद्यमशीलता 28 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ कर्ज महिला उद्यमियों को बांटे गए हैं। महिलाओं के लिए
- #पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ महिलाओं को लोन
- #उद्यमिता के सहारे महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश
- #तीन तलाक को गैर कानूनी बनाया, कड़ा कानून लेकर आए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण देते हुए स्टार्टअप्स की खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे सरकार ने स्टार्टअप्स को मदद मुहैया कराई और किस तरह स्टार्टअप्स ने रोजगार पैदा करने में एक बड़ा रोल अदा किया. उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स किसानों के लिए भी मददगार साबित हुए।
मिट्स ग्रुप का कंपनी के फाउंडर / डायरेक्टर एमके भाटिया ने बताया कि आने वाला समय ही महिलाओं व युवाओं का है और मिट्स ग्रुप आफ कंपनी में भी इन्ही को बढ़ावा दिया जाता है।