Thursday, December 26

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी

जानी-मानी शिक्षाविद एवं समाज सेवी डा.वीना गर्ग भाजपा पंजाब प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर एस.सी.मोर्चा ने सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल बठिंडा में छात्राओं से संवाद कर युवा वर्ग की समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान बताया |उन्हें बताया जीवन में अनेक समस्याएं आती है पर ऐसी कोई नहीं होती जिसका कोई हल ना हो इसलिए छोटी सी समस्या पर युवा वर्ग बिना सोचे समझे स्ट्रेस लें लेता है और कई बार तो अपनी जीवन लीला समाप्त करने जैसा बड़ा कदम उठा लेता है जिससे आपके माता पिता तमाम उम्र उस दुःख को भूल नहीं पाते |युवा वर्ग में बहुत जोश होता है पर होश नहीं यदि युवा धैर्य  रखे तो आप द्वारा किये गये कार्यों का नतीजा भी आपके हक़ में आये गा |आपको आपसी स्पर्धा की जगह खुद के टेलेंट को पहचान कर उसी दशा मेंआगे बढ़ना चाहिए तभी आपको संतुष्टि मिलेगी और ख़ुशी भी ।डॉ.वीना गर्ग ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित,अनुसूचित जनजाति, माइनॉरिटीस,पिछडीश्रेणी,आर्थिक स्तर पिछड़े वर्ग के लिए चल रही योजनाओं के वारे में भी छात्राओं से विस्तारपूर्वक चर्चा की ।इस अवसर पर जसवीर सिंह महराज प्रदेश जनरल सचिव एस. सी मोर्चा ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधन कर उम्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।स्कूल प्रिंसिपल सरदार कुलविंदर सिंह औरअध्यापक अमन सिंह ने डॉ वीना गर्ग द्वारा दिए गए मोटिवेशन लेक्चर और संवाद के लिए धन्यवाद किया ।