Tuesday, January 7

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30 जनवरी

फरीदकोट जिले के जाने-माने समाज सेवक संदीप लूंबा जैतो को उपमंडल प्रशासन जैतो द्वारा लगातार आठवीं बार सम्मानित किया गया।वह अपने साथी सज्जनों के साथ दिन-रात हर प्रकार की सेवा करते हैं । जब कोई उनका सम्मान करता है तो उन्हें  बहुत  गौरवान्वित महसूस होता है। सम्मान का यह चिन्ह व्यक्ति को  समाज के लिए और अधिक सेवाएँ करने के लिए प्रेरित करता है। समाज सेवक संदीप ने तह दिल से प्रशासन के  मैजिस्ट्रेट मैडम, जज साहब जैतो, तहसीलदार जैतो और डी.एस.पी.  सुखदीप सिंह ,डॉ.लक्ष्मण  भगतूआना चेयरमैन मार्केट कमेटी जैतो और थाना प्रभारी गुरमेहर सिंह, अपने जैतो सहारा क्लब एन.जी.ओ.एवं पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद किया। सोनू लूंबा जिन सेवाओं के लिए यह पुरस्कार मिला है उनमें विशेष रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना, जरूरतमंदों को रक्त सेवाएं प्रदान करना आदि शामिल है। इसके अलावा सोनू लूंबा सिर्फ जरूरतमंद बच्चों को कपड़े और भोजन, किताबें, कॉपी, बैग, जूते, मोज़े उपलब्ध कराना, बीमार रोगियों और गर्भवती महिलाओं को दवाएँ प्रदान करने रहते हैं। वहीं,जख्मी गायों की सेवा करने में भी उनका योगदान निभा रहे हैं।संदीप को यह आठवीं बार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है । इस बीच मानवता को समर्पित समाज सेवी संदीप लूंबा ने युवाओं से अपील की कि वे सभी प्रकार की सेवाओं के लिए समय निकालकर आगे आएं। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।