Tuesday, January 7

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 30 जनवरी

आज युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा गुरुद्वारा श्री नानकसर के  मुखिया बाबा गुरुदेव सिंह जी को  गुरुद्वारा साहिब में श्री रामचरितमानस भेंट की।  

इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व महापौर और युवा संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेश मौदगिल ने कहा कि श्री राम का आदर्श चरित्र को जो कि मर्यादा और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है किसी एक धर्म तक सीमित नहीं है।
मौदगिल ने कहा के श्री राम के संदेश और सिद्धांतो को सीमित नहीं किया जा सकता श्री राम का मर्यादित चरित्र सम्पूर्ण मानवता का धार्मिक आधार है। श्री राम के चरित्र से हर व्यक्ति को चाहे वह किसी भी धर्म का हो उसे न्याय और मर्यादा की प्रेरणा देता है।  

गुरुद्वारा श्री नानकसर सेक्टर 28 चंडीगढ़ के  मुखिया बाबा गुरुदेव सिंह ने युवा संकल्प फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और इसे आज समाज के दौर मे समाज को जोड़ने के लिए एक उत्तम अभियान कहा।
इस अवसर पर सर्व श्री बलदेव गोयल,  जसजोत सिंह अलमस्त, मोहन सिंह और कर्ण वासुदेव उपस्थित रहे