Tuesday, January 7

कमिश्नरेट पुलिस ने एक और नशा तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन और हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 30 जनवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस को शहर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी।  इसके बाद उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी ने टीम के साथ जालंधर के संत नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया था।  स्वपन शर्मा ने बताया कि टीम ने लाडोवाली रोड की ओर से एक हुंडई वेन्यू कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पी बी 08-एफ ई-4237आते हुए देखी।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को रोका और गाड़ी की गहनता से जांच की।  उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान चालक के पास से 32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस के साथ 200 ग्राम हेरोइन बरामद की।  स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ड्राइवर कुणाल उर्फ ​​विशु पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी 14, गोल्डन कॉलोनी, दीप नगर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नई बारादरी थाने में एफआईआर नंबर 15 दिनांक 28-01-2024 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्कर की आपराधिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में एफआईआर नंबर 13 दिनांक 06-02-2020 आईपीसी की धारा 323,324,451,427,148,149,307 के तहत केस दर्ज किया गया है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और बाकी के विवरण बाद में साझा किये जाएंगे।

नॉर्थ हल्का के इस थाना के अंतर्गत मिली एक व्यक्ति की अद जली लाश

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 30 जनवरी

बस्ती बाबा खेल इलाके के साथ लगते नाखा वाला बाग में उस समय सनसनी फल की जब वहां पर एक व्यक्ति की अद जली लाश देखी गई। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। जानकारी देते हुए थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी ने कहा कि यह हद थाना डिवीजन नंबर 1 की हद में आता है। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई और मौके पर पुलिस ने पहुंचे जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार आज करीब 12 बजे राहगीर वहां से गुजर रहा था। कि तभी उक्त राहगीर ने वहां पर एक अद जली लाश देखी। इसके बाद पूरे इलाके में जहां सनसनी फैल गई वही लोग दहशत में आ गए। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच शुरू कर दी है।शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगार रही है कि जिससे इस वारदात का पता लगाया जा सके।