भारत माता  पूजनोत्सव

  • पर संस्कार भारती, पंचकूला द्वारा श्री रामोत्सव कवि सम्मेलन आयोजित हुआ
  • कवियों ने एक से एक बढ़ कर कविता सुना कर श्रोताओं के बांधा समां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 29 जनवरी

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र की संस्था संस्कार भारती द्वारा वर्ष भर में मनाए जाने वाले छः उत्सवों में से एक भारत माता पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकूला इकाई द्वारा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि रयात बहारा के वाईस चांसलर प्रो (डॉ०) परविंदर सिंह थे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल व हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा थे। इनके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ब्रह्मऋषि कॉलेज ऑफ एजुकेशन की अध्यक्षा स्वामी अमृता दीदी जी थीं। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता थीं। इसके साथ ही पंचकूला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा और उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक भी उपस्थित थे।

कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवियों ने कवितोच्चारण किया जिनमें राजेश अग्रवाल, गौरव चौहान, अजय अंजाम, डॉ० रुचि चतुर्वेदी एवं यश कंसल थे और  श्री रामोत्सव पर आधारित काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवियों में राजेश अग्रवाल ने अपनी कविताओं में ‘बारी तेरी आएगी, मन तू धर ले धीर, केवल लिखना सीख ले, तू अपनी तक़दीर’; यश कंसल ने ‘पिछली पीढ़ी ने बोला था “राम हैं”, अगली पीढ़ी से तुम कहना “राम हैं”; डा रुचि चतुर्वेदी ने ‘लाल महावर लगे मेरे इन पाँव की चिंता मत करना, सीमा पर जागे रहना तुम गाँव की चिंता मत करना’; गौरव चौहान ने ‘अमन और एकता के गीत सुबह शाम बोलेंगे, किसी मजहब को हरगिज हम नहीं बदनाम बोलेंगे’ ; अजय अंजाम ने ‘हमारे कंठ से रण का अटल संग्राम बोलेगा, जो बन कर हो गया तैयार अब वह धाम बोलेगा ; प्रतिभा माही ने भगवान श्री राम की कविता स्तुति, कवियों ने सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम से पूर्व श्रीपार्थो के द्वारा लिखी सनातन धर्म किताब का विमोचन किया गया। इसमें लेखक ने सनातन धर्म के बारे में विवरण दिया है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा व अंतरराष्ट्रीय पंजाबी लोक गायिका सुखमिंदर कौर बराड़ थी जिन्होंने स्वरचित भगवान श्रीराम पर आधारित भजन प्रस्तुत किये।

संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल तथा मंत्री सतीश अवस्थी ने बताया कि यह  कार्यक्रम भगवान श्रीराम के मंदिर में  विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर किया गया था । यह भारत माता पूजनोत्सव के उपलक्ष्य पर किया गया।