Wednesday, January 8

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 27 जनवरी

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के पंजाबी विभाग के अध्यापक और स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर रुपिंदरपाल सिंह धर्मसोत को पंडित चेतन देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरीदकोट की ओर से जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विनीत कुमार आई.ए.एस.ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस समारोह में नकद राशि उन्हें यह सम्मान कॉलेज विद्यार्थियों के न‌ए वोट बनाने में निभाई गई भूमिका के बदले में दिया गया।सम्मानित होने पर कॉलेज प्रभारी प्रोफेसर शिल्पा कंसल और पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ.परमिंदर तग्गर और समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई दी। इस सम्मानित मौके पर यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के प्रो.रुपिंदरपाल सिंह धर्मसोत को सम्मान देते हुए डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विनीत कुमार के साथ जगदीप सिंह और अन्य।