Wednesday, January 8
  • युवा अपने पहले मत का प्रयोग देशहित की बात करने वालों के लिए ही करें: योगेन्द्र शर्मा
  • 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कालका स्थित श्रीमती अरुणा असफ अली गवर्नमेंट पीजी कालेज व सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन में युवाओें ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन सुना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 25 जनवरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपने पहले मत का प्रयोग देशहित की बात करने वालों के लिए ही करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश का भविष्य तय करना है, इसलिए वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा और खासकर नव मतदाताओं की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रहने वाली है।योगेन्द्र शर्मा गुरुवार को युवा मोर्चा द्वारा कालका स्थित श्रीमती अरुणा असफ अली गवर्नमेंट पीजी कालेज में नवमतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, ज़िला महामंत्री वरिन्द्र राणा, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अक्षर पाल भी मौजूद थे।सभी गणमान्यों ने नव मतदातओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन भी सुना। इस मौके  पर युवा मोर्चा अध्यक्ष ने नवमतदाताओं को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई।

योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में नव मतदाता अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को आत्मसात करें। नव मतदाता अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर  देश के विकास में अपना योगदान दें।  उन्होंने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है, इसकी गति को और अधिक तेज करने में नव मतदाता बढ़ चढ़ कर योगदान दें और अपने पहले वोट को देश की तरक्की और विकसित भारत बनाने में इस्तेमाल करें। 

योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र में आपका मत ही देश की दिशा तय करता है। आप सभी नव मतदाता बहुत सोच विचार कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि  2024 के लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटिंग करने वाले युवाओं की भूमिका अहम होगी। आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा में जुड़ेगा।योगेन्द्र शर्मा ने कहा  कि 2014 और 2019 के  चुनाव में युवाओं का अहम रोल रहा है, ऐसे में 2024 में आपकी जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को तरक्की की राह दिखाई है। मोदी जी का लक्ष्य है कि भारत जब 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएं तो  देश विकसित होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को  साकार करने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर उनके सपनों को साकार करने में नवमतदाता अहम जिम्मेदारी निभाएं।योगिन्द्र शर्मा ने नव मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा  कि आपको वोट का अधिकार मिला है तो सभी को अपने मतदान के कर्तव्य को पूरा करना चाहिए। प्रदेश व देश के प्रति जो हमारी जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन पूरी सूझबूझ व समझदारी से करना होगा। हम सभी को प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है। लोकसभा चुनाव में  आप सभी अपना पहला वोट राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए ही करें। नव मतदाताओं को राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने नव मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री  मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में  अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि हमें अपने पहले वोट का प्रयोग देश की तरक्की को ध्यान में रखते  हुए करना है।