अपराधो की रोकथाम हेतु ग्राम प्रहरियों के साथ सयुक्त क्राईम मीटिंग का आयोजन
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक गतिविधियो पर काबू करनें हेतु जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त किए गये है जो ग्राम प्रहरी अपने अपनें क्षेत्र से असामाजिक गतिविधियो, नशा, अवैध शराब की तस्करी, जुआ इत्यादि बार सभी प्रकारी की जानकारी अपनें एप अकाउंट में इन्द्राज कर रहे है जो जानकारी एप के माध्यम से सीधा उच्च अधिकारियों के सज्ञान लाई जा रही है जिनमें आसामाजिक गतिविधियो पर तुरन्त एक्सन लिया जा रहा है आज इसी कार्रवाई में आज थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी नें अपनें अधीन क्षेत्र में ग्राम प्रहरियो के साथ क्षेत्र के मौजीज व्यक्तियों के साथ सयुक्त मींटीग का आयोजन करके आपसी तालमेल हेतु हाथ बढाया ताकि क्षेत्र में किसी भी प्राकर की असामाजिक गतिविधि पर रोकथाम की जा सके । थाना प्रभारी सेक्टर 5 रुपेश चौधरी नें बताया कि अगर एरिया में किसी भी प्रकार की कोई भी असामाजिक गतिविधि जैसे जुआ खेलना, नशे इत्यादि की तस्करी या नशा का प्रयोग करना इत्यादि बारे अपनें क्षेत्र के ग्राम प्रहरी के साथ सांझा करें ताकि तुरन्त उस कार्रवाई पर एक्शन होगा ।
इस सबंध में थाना प्रभारी सेक्टर 5 रुपेश चौधरी नें बताया कि आज स्थानीय क्षेत्र के लोग सरपंच, पार्षद, मैम्बर से अपील करते हुए कहा कि ग्राम प्रहरियो की मदद से असामाजिक गतिविधियो व नशे इत्यादि पर रोक लगानें के लिए पुलिस का सहयोग करें । इसके अळावा बताया कि समाज का नशा मुक्त करनें हेतु पुलिस द्वारा विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस अभियान के तहत युवा पीडी को नशे के खिलाफ खेलो की तरफ प्रेरित कर रही है । ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा सभी क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु नशे से दूर रहकर खेलो की तरफ युवा पीढी को प्रेरित हेतु खेलो के मैदान तैयार किए जा चुके है और पुलिस द्वारा उन मैदानों में खेल आयोजित करके युवा पीढी को एक नया जीवन हेतु प्रेरित कर रही है ।