Wednesday, January 8

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25  जनवरी

डीएवी गर्ल्स कालेज के वुमेन स्टडी सेंटर, आईपीआर सेल व सोशल साइंस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोडा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ अनीता मौदगिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आइपीआर सेल सदस्या निशी ग्रोवर व वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डॉ मीनू गुलाटी की देखरेख में हुआ। इस दौरान सभी छात्राओं को मतदान की शपथ दिलवाई गई।

घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा शक्ति में काम करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है। युवाओं ने खेल, साइंस, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मतदान दिवस पर युवाओं को जागरूक करना जरूरी है। ताकि वे अपने मत का सही प्रकार से प्रयोग कर राष्ट्र व समाज हित में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग बेहतर तरीके से कर रहा है।

युवाओं को समझना चाहिए कि वे इसका प्रयोग राष्ट्र हित के लिए करें, ताकि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकें। इस दौरान सभागार में उपस्थित सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण का सीधा प्रसारण दिखा गया। मौके पर भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरमैन रोजी मलिक आनंद, हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, कृष्ण सिंघल, विभोर पाहूजा, मोहित गेरा, अमित चौहान, संगीता सिंघल, व कालेज स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।