भारत माता कीं जय, के जयकारों इसे गूँजमय हुआ एलांते मॉल

नेक्सस एलांते ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईटीबीपी ने अपने बैंड प्रस्तुति और डॉग शो से दर्शकों को किया मन्त्रमुग्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जनवरी

गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व नेक्सस एलांते ने अपने ग्राहकों के लिए एक अद्भुत प्रस्तुति आगाज़ किया। इस अद्भुत प्रस्तुति में एक ओर जहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने देशभक्तिपूर्ण गीतों की कर्णप्रिय धुनों को सुनाकर सभी का दिल जीता, वहीं दूसरी ओर आईटीबीपी ने डॉग शो दिखा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डॉग शो में आईटीबीपी के देख रेख में स्निफर डॉग्स और ट्रैकर डॉग्स की कुशल ट्रेनिंग क्षमता को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे देख एलांते मॉल में खरीदारी करने आए दर्शक बहुत ही उत्साहित हुए। आईटीबीपी के जवानों बैंड शो विभिन्न देशभक्ति धुनों को बजाते हुए डांस भी किया।

इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाखी नृत्य प्रस्तुत कर खूब प्रसंशा बटोरी।सभी दर्शकों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए, जिससे मॉल गूँजमय हो गया।

इतना ही नहीं, इस अवसर पर एलांते मॉल के परिसर में प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले वेपन (हथियारों) शोकेस भी आईटीबीपी द्वारा लगाया गया, जिसे देख दर्शकों ने जिज्ञासापूर्ण जानकारी आईटीबीपी के जवानों से ली। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर एलांते परिसर में एक बहुत ही खूबसूरत इंस्टॉलेशन की गयी है, जिसमें शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को एकीकृत तिरंगे हाथों से एक चौकी पर उठाया गया है, जो दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिकों को दर्शाता है, दर्शकों की बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।