Thursday, January 9

आज की युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़े : पुलिस चौकी इन्चार्ज मोरनी कंवलजीत सिह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशा मुक्त पंचकूला बनानें हेतु युवाओं को नशे की तरफ ना जाकर खेलो की तरफ जानें हेतु प्रेरित करनें हेतु खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस अभियान के तहत के सभी थाना प्रभारियो नें अपने अपनें अधीन क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेल कूद के मैदान तैयार करवाये हुए है जिनमें खेलकूद कार्यक्रम आयोजित करवानें हेतु पुलिस की टीम समयनुसार अलग स्थानों पर खेल कार्यक्रम आयोजित करके युवा पीढी को खेल की तऱफ जानें हेतु प्रेरित कर रही है जिस सन्दर्भ में आज थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोरनी पीएसआई कंवलजीत सिंह नें गांव मोरनी, बहलौं के बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता करवाकर युवाओ को नशे से दूर रहकर खेलों और सामाजिक गतिविधियों में बढ-चढकर भाग लेनें हेतु जागरुक किया गया ।

पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज कवंलजीत सिंह नें युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि युवा पीढी ही समाज का भविष्य है और युवा पीढी को नशे के पीछे बल्कि खेलो व सामाजिक कार्यक्रमों में रहकर भागीदारी बननें की आवश्यकता है क्योकि युवा पीढी मानसिक व शारिरिक तौर पर मजबूत होकर समाज को नशा मुक्त बनायेंगी । इसके साथ ही पीएसआई कंवलजीत नें बताया कि समाज को नशा मुक्त बनानें हेतु आमजन की सहयोग की आवश्यकता है अगर आमजन पुलिस का सहयोग करें तो इस समाज को इस देश का नशा मुक्त बनाया जा सकता है इस सबंध में पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज कवंलजीत नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नशे इत्यादि की तस्करी करता है तो उस बारे तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्यटसअप के माध्यम से सूचना दें सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस नें कसा शिंकजा, पुलिस अलग -2 टीम हर सेक्टर में तैनात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार आज शहरी क्षेत्र पंचकूला में अलग अलग अवैध स्थानों पर अवैध अतिक्रमण रेहडिया इत्यादि को लेकर विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र थाना सेक्टर 05, सेक्टर 14, सेक्टर 20, चण्डीमन्दिर, मन्सा देवी पंचकूला थाना प्रभारियो नें अपनें अपनें अधीन क्षेत्र सेक्टर 05, सेक्टर 6, सेक्टर 7, सेक्टर 14, सेक्टर 20, सेक्टर 25, सेक्टर 26, सेक्टर 27, मन्सादेवी इत्यादि क्षेत्र में सडक किनारें , लगी रेहडी फडी इत्यादि रेहडियो को हटाया गया है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ अवैध अतिक्रमण हेतु सडक किनारे व सडक बीच रेहडिया इत्यादि लगी होती है जिससे आमजन को समस्या होती है और ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है जो अवैध जो आज पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में शहर पंचकूला में अलग अलग अवैध स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया । पुलिस उपायुक्त नें बताया  पुलिस की अलग अलग टीम एचएसवीपी के सहयोग से थाना स्तर पर टीम तैनात की हुई है जिन टीमों द्वारा आगे भी लगातार इसी तरह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके उनको हटाया जायेगा और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगा । और इसी अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम रात के समय अलग सेक्टरो इत्यादि में जाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकंजा कसते हुए उन्हे हटाया जा रहा है जो अभियान इसी तरह लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगा ।

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस नें किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 10 विशेष पुलिस नाकें, करीब 450 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में गणंतत्र दिवस को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है पुलिस नें में गणतंत्र दिवस को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 10 विशेष पुलिस नाकें स्थापित किए गये है जिन नाकों तथा अन्य स्थानों पर करीब 450 पुलिस कर्मचारी कालका व पंचकूला क्षेत्र में स्थापित किए गये है इसके अलावा पुलिस की 25 क्यू आर टी तथा 25 पुलिस राईडर तैनात रहेंगी ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह नें दिनांक 25.01.2024 को शाम 7 बजे से 26.01.2024 को दोपहर 12.00 तक परेड ग्राउंड सेक्टर 05 पंचकूला की तरफ अनमैन्ड एरियल व्हीकल जैस ड्रोन इत्यादि पर धारा 144 लागू की गई है । अगर कोई व्यक्ति धारा 144 के उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर आदेशो की उल्लंघना करनें पर भा.द.स की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिह नें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम के चलते परेड ग्रांउड सेक्टर 05 के चारो तरफ सुबह के समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगी । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि वे व्यक्ति या वाहन जो परेड ग्राउंड की तऱफ के रास्तो का प्रयोग करते आगे जाते है कृपा वह सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, हैफेड चोंक, सेक्टर 7/8 की ट्रैफिक लाईट का प्रयोग ना करते हुए अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि गणतंत्र दिवस के मध्नजर कडे सुरक्षा के प्रबंध हेतु पुलिस की अलग अलग टीम चेकिंग व निगरानी तथा गस्त पडताल की जा रही है इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को कोई सदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु नजर आती है तो वह उस वस्तु को ना छुएं उस बारे तुरन्त पुलिस को सम्पर्क करें ।