jalandhar police

Police Files, Jalandhar – 22 January, 2024

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर घायल 

  • गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और दो सुपारी किलिंग की साज़िशों को विफल कर दिया 
  • जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर घायल 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 22 जनवरी

 पंजाब सरकार की गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, पुलिस कमिश्नर श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज क्रॉस फायरिंग के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो खतरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए  पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह पूरी तरह से खुफिया आधारित ऑपरेशन था क्योंकि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो खतरनाक गैंगस्टर शहर में घूम रहे हैं।  उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आशीष निवासी बुलोवाल और नितिन को नकोदर रोड पर घेर लिया।  स्वपन शर्मा ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।  उन्होंने कहा कि आशीष लंबे समय से भगोड़ा था और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या के मामले दर्ज थे।  स्वपन शर्मा ने बताया कि नितिन के खिलाफ हत्या और मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों गैंगस्टर बुलोवाल निवासी जसमीत उर्फ ​​लक्की के लगातार संपर्क में थे, जिसके खिलाफ 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।  वह वर्तमान में (पिछले एक वर्ष से) यूएसए में है और मनदीप उर्फ ​​मन्नू और जगरूप उर्फ ​​रूपा को शरण देने में शामिल है, जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हैं।  स्वपन शर्मा ने कहा कि आशीष और नितिन बिन्नी गुज्जर और जग्गू भगवानपुरिया के करीबी हैं। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने दो सुपारी हत्याओं को रोक दिया है क्योंकि वे पहले से ही इस कार्य को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित थे। उन्होंने बताया कि .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और .32 बोर की एक पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस और एक आई-20 कार बरामद की गई है स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और बाकी विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

थाना लांबड़ा की पुलिस ने 5 आरोपियों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 22 जनवरी

देहात मे लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में थाना लांबड़ा की पुलिस ने 5 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। थाना लांबड़ा की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 तेजधार हथियार, 2 दोपहिया वाहन और 13 मोबाइल बरामद किए है। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि थाना लांबड़ा के इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार अड्डा धालीवाल कादियां के पास नाके पर मौजूद थे।जहां उन्हें दिनेश कुमार ने शिकायत दी कि वह अपनी बहन के

साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर गांव जा रहा था। उसी दौरान 2गाड़ियों पर सवार होकर 5 व्यक्ति आए और उसका फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना लांबड़ा के प्रभारी जतिंदर कुमार की टीम ने जांच के दौरान आरोपी की जांच

शुरू कर दी। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान साहिल कुमार निवासी नाहला कालोनी, जयवीर निवासी दाखला, लवप्रीत सिंह निवासी गुरुनानक मोहल्ला, नीखिल निवासी, कोटसद्दीक और वंश निवासी कोटसद्दीक के रूप में हुई है। जबकि फरार आरोपी

मोहित को काबू करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।