श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने श्री खेड़ा मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22 जनवरी
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है उसी की खुशीयो का इजहार करते हुए जगाधरी स्थित श्री खेड़ा बाबा जी मंदिर पर पहुंचकर उन्होंने वहां प्रसाद वितरण किया इस दौरान उनके साथ हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ,विकास बंसल, रोहित गर्ग आदि साथ रहे ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा की आज का दिन इतिहास में अमर हो गया है,आज का यह शुभ कार्य जिसको देखने के लिए हमारे बड़े बुजुर्गों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया था वह दिन हमें देखने को मिला आज इसी के खुशियों का इजहार करते हुए सभी लोगों ने मिलकर प्रसाद का वितरण किया है, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला यमुनानगर प्रधान मनोज गुप्ता ने कहा की खुशियां मिलकर बांटने से और ज्यादा बढ़ती है, प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन पर अयोध्या के लोगों ने उसे समय दीपावली मनाई थी आज उनके मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर हम सभी लोग मिलकर खुशियां मना रहे हैं।