Thursday, January 9

श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाला गया भव्य मार्च, जालंधर महानगर भी बना अयोध्या 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 22 जनवरी

श्री राम लाल जी के प्राण प्रतिष्ठा पर रुद्र सेवा संगठन की तरफ से एक भव्य विशाल मार्च निकाला गया इस मौके पर जानकारी देते हुए रुद्र सेवा संगठन के अध्यक्ष मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे अयोध्या में श्री राम लाल जी के प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है वैसे ही आज हमारा जालंधर अयोध्या में ही हो गया है संगठन के सभी साथियों की तरफ से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष से पहले एक विशाल भव्य मार्च जो की संगठन की तरफ से निकाला गया यह मार्च खिंगरा गेट रूद्र सेना संगठन के मुख्य दफ्तर से आरम्भ कर शोभा यात्रा के मार्ग पर चली इसी के साथ ही शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर मां के दरबार से आशीर्वाद भी प्राप्त किया संगठन की तरफ से समूह महानगर शहर वासियों को अपील भी की है की सभी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आने के उपलक्ष में अपने घरों में दीपक माला करें पटाखे चलाएं लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दें इसी के साथ ही रुद्र सेना संगठन व शहर में अलग-अलग संगठनों के द्वारा विशाल लंगर भी लगाए गए और महानगर में निकलने वाली शोभायात्रा पर काफी दुकानदारो की तरफ से पुष्प वर्षा भी की गई