Friday, January 10

 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी विश्व में सनातनीयो  की दीपावली मनेगी हर घर : कैप्टन भूपेंद्र 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20 जनवरी

भाजपा प्रदेश मंत्री कैप्टन भूपेंद्र ने मनोनीत पार्षद एवं भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री डॉ शम्मी नागपाल के प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में भी राम मंदिर प्रमुख मुद्दा होता था। विपक्षी दल यह कहते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन आज मंदिर भी बन रहा है और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी 22  जनवरी है। इस बात की पीड़ा विपक्षी दलों के लोगों को हो रही है जबकि इस मंदिर निर्माण के लिए लगभग  550 वर्षों से संघर्ष हो रहा है और लगभग दो लाख लोगों ने अपने बलिदानों की आहुति दे दी है। भगवान राम के विराजमान होने से अकेला भारतीय ही नहीं विश्व मे हिंदू एवं सनातन धर्म के लोग अपने आप को गौरवांतित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सनातन धर्म के लोग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर पीले चावल दे रहे और घर में खुशियां मनाने के लिए कोई दिए वितरित कर रहा है तो कोई इस योजना पर काम कर रहा है।

रामलाल प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी लेकिन देश ही नहीं विश्व की सनातनी के घर-घर दीपावली बनेगी और नजरा अलग ही देखने को मिलेगा।कैप्टन भूपेंद्र ने सरकार के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जनमानस के भलाई के काम कर रही है और उसी का जीता जागता उदाहरण आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा जो 10 की 10 लोकसभा  सीटे बीजेपी की झोली में जाएंगी और जनता विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा की सरकार  बनेगी। यह सब तभी संभव हो पा रहा है जब देश में प्रदेश के लोग विकास में अपना अहम योगदान देख रहे हैं आज किसी क्षेत्र से जाते हैं तो नए-नए रोड बन रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त होता जा रहा है अन्य सरकारों में भ्रष्टाचारों का बोलबाला था। उन्होंने यूक्रेन युद्ध का जीक्र करते हुए कहा जब 25000 युवा युद्ध से सकुशल वापस आए तो मोदी के नाम का  डंका बजा। इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी जब देश का झंडा का उपयोग किया तो वह भी सुरक्षित  पहुंचे ऐसा उन्हें युवाओं का कहना है । उन्होंने कहा प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेवारी को अच्छी प्रकार से निभाने का प्रयास करेंगे।डॉक्टर शम्मी नागपाल ने प्रतिष्ठान पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सुरजीत खयालिया,संदीप धमीजा ,राममिलन शर्मा, मनोज वर्मा, मंगल सिंह ,कपिल चोपड़ा  सहित अनेक लोग मौजूद थे।