Friday, January 10

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20  जनवरी

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की वह पूरे जिला यमुनानगर में युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत उनका जगाधरी शहर के गोपाल नगर नजदीक हनुमान गेट जगाधरी वार्ड न.2 में आना हुआ, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी का वार्ड में पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन हमेश जग्गा,मुनीश जग्गा व उनके साथियों द्वारा किया गया।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने लोगों से अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की व उनसे अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग 22 जनवरी को दिन के समय अपने नजदीकी मंदिर में जाकर प्रभु श्रीराम को नमन करते हुए भजन कीर्तन करें व शाम के समय 5-5 दीपक अवश्य जलाएं, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने उपस्थित लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि ये सभी योजनाओं को आप लोग जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें,चाय पर चर्चा के समय में उपस्थित लोगों ने बीजेपी सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना,आयुष्मान चिरायु योजना, बुढ़ापा पेंशन योजना व निशुल्क राशन वितरण योजना से बहुत प्रसन्न नजर आए व इन योजनाओं के विभिन्न सफल उदाहरण देते हुए उसके लाभ बताए।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने उपस्थित युवाओं से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को शामिल करें और ताकि उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर पहुंचाया जा सके, निश्चल चौधरी ने लोगों का हाल-चाल जाना व कहा कि इस समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है,सभी लोग अपनी सेहत का विशेष तौर पर ध्यान रखें

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,हमेश जग्गा,मुनीष जग्गा,भाजपा नेता राहुल बंसल, भाजपा नेता एडवोकेट अश्वनी आशु अग्रवाल, अंकित शर्मा, नरेन्द्र ,पवन बजाज, पंकज जग्गा, मोहिंदर मखीजा,आयुष अग्रवाल,अमन ट्रेडर्स, योगेन्द्र वर्मा,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।