सेक्टर 32 हॉस्पिटल के सामने राहगीरों और प्रभु भक्तों के लिए लगाया लँगर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी
अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के शुभावसर के उपलक्ष्य में समजजेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा द्वारा सेक्टर 32 में जी एम सी एच के सामने विशाल लँगर का आयोजन किया। उन्होंने राहगीरों को लँगर प्रसाद वितरित करते हुए प्रभु श्री राम के नाम का सदैव जाप करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रभु राम के नाम सिमरन मात्र से ही रोग और कष्ट खत्म हो जाते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं। अपने घर के आसपास स्थित मंदिर की साफ सफाई कर धर्म स्थल को पवित्र बनाएं।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी को भी उनकी तरफ से एक निशुल्क फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प पगाय जा रहा है।
लँगर सेवा में उनके पारिवारिक सदस्यों और संबंधियों ने योगदान दिया।