Friday, January 10
  • अयोध्या राम मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप के सामने बना अयोध्या  की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट
  •  श्री राम कृपा ट्रस्ट द्वारा बांटें जा रहे  श्री राम ध्वज  
  •  चंडीगढ़ के रामभक्तों को देसी घी के  लड्डुओं में से  प्रशाद का वितरण भी हुआ  शुरु 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. पूरा अयोध्या इस समारोह के लिए सजधज कर तैयार है. इसी की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी अयोध्या मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप शहर वासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ,  स्कूली बच्चे हो , बुजुर्ग हो या फिर महिलाएं सभी सेक्टर 34 के प्रतीकात्मक स्वरूप के सामने सेल्फी खींचकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं , बाकायदा वहां पंडित जी सबको  देसी घी के लड्डुओं से बना प्रसाद भी वितरित कर रहे हैं । इन्हीं लड्डुओं में से पहला भोग अयोध्या के लिए 11 किलो का कन्हैया मित्तल अपने साथ लेकर गए हैं । 

श्री राम कृपा ट्रस्ट के मेयर अनूप गुप्ता ,प्रदीप बंसल ,जगमोहन गर्ग रामवीर भट्टी, नवराज मित्तल ने बताया कि शहर वासियों का उत्साह देखते हुए ही राम मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप को 22 जनवरी तक यही रखा गया है , शहर भर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चल रहा है ,दीपमालाएं होने की तैयारी चल रही है व शहर की सभी मार्केट सज चुकी हैं व बड़ी स्क्रीन लगने के इंतजाम जारी हैं । 

गौरतलब है कि 21 जनवरी को शाम को सेक्टर 17 प्लाजा में भी दीपमाला होगी जिसमें  भगवान राम की आकृति बनेगी ।