Demo
  • पंचकूला से हल्लोमाजरा की ओर जानेवाली सड़क पर विकासनगर नर्सरी के पास ब्लाइंड मोड़ पर हो रहे हादसे ,
  •  नो स्टॉपेज , नो पार्किंग के मांग को लेकर युवाओं ने बोर्ड हाथों में लेकर किया वाहन चालकों को जागरूक
  • अराइव सेफ के हरमन सिद्धू ने कहा कि इस स्थान को नो पार्किंग जोन और नो स्टॉपेज जोन घोषित किया जाना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाओ होगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

पंचकूला से हल्लोमाजरा की ओर जाने वाली सड़क पर युवाओं ने नो स्टापेज का बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया। इन स्थानीय युवाओं को मांग है कि यहां बनी एक नर्सरी के सामने से गुजरती सड़क पर अक्सर वाहनों के खड़े होने के कारण लोगों को परेशानी होती है और एक्सीडेंट होते हैं। ध्यान रहे की वर्ष 2023 के दौरान चंडीगढ़ में करीब 67 लोगों की मौत एक्सीडेंट में हो चुके हैं। 

विकास नगर के इन युवाओं ने बताया कि इस संबंध में करीब एक माह पहले चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ के डीसी और अन्य अधिकारियों से यहां नो स्टापेज व नो पार्किंग का बोर्ड लगवाने की मांग की जा चुकी है। यह शिकायत स्थानीय निवासी प्रथम उप्पल ने अपनी मेल के माध्यम से डीसी को सौंपी थी और मौके पर चंडीगढ़ पुलिस को बुलाकर स्थिति की जानकारी भी दी गई थी। जिसमें स्पष्ट लिखा था कि नो स्टापेज का बोर्ड यहां पहले लगाया गया था लेकिन किसी शरारती तत्व ने इसको तोड़कर फेंक दिया। इसके साथ ही कर्व ब्रिक भी यहां से हटा दी गईं।

इस मौके पर युवाओ ने कहा कि नर्सरी के पहले भी सड़क ठीक है और उसके बाद भी। इतने स्थान पर ही रास्ता काफी ज्यादा संकरा सा हो जाता है। जिसकी वजह से हैवी ट्रैफिक होने पर आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। युवाओं ने कहा कि इस नर्सरी के पहले ही नो स्टापेज का बोर्ड लगाएं और इसके साथ ही नर्सरी के सामने तोड़े गए कर्व ब्रिक को ठीक करवाएं। 

अराइव सेफ के हरमन सिद्धू ने कहा कि इस स्थान को नो पार्किंग जोन और नो स्टॉपेज जोन घोषित किया जाना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाओ होगा।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.