Wednesday, January 22
  • चण्डीगढ़ क्षेत्र से डॉ. संदीप संधू प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में शामिल होने के लिए अयोध्या धाम को हुईं रवाना
  • प्रभु राम से चण्डीगढ़ वासियों के कल्याण की कामना करुँगी : डॉ. संदीप संधू 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्यापुरी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने के लिए देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी निमंत्रित व्यक्ति विशेष आ रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि न्यास के द्वारा देश तथा विदेश से कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को ही प्राण प्रतिष्ठा पूजन हेतु विशिष्ट आमंत्रण भेजा गया है। चण्डीगढ़ क्षेत्र से यह विशिष्ट आमंत्रण कुल जमा आठ लोगों को ये निमंत्रण प्राप्त हुआ है जिनमें चण्डीगढ़  विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू भी शामिल हैं। 

इस विशिष्ट आमंत्रण का सम्मान करते हुए तथा प्राण प्रतिष्ठा पूजन के भव्य आयोजन में सम्मिलित होने के लिए डॉक्टर संधू ने आज अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। डॉ. संधू ने रवाना होने से पूर्व बताया कि उनके लिए यह न केवल एक ऐतिहासिक एवं विशिष्ट अवसर है अपितु अत्यंत भावुक कर देने वाला क्षण भी है कि वे एक ऐसे दैवीय आयोजन की साक्षी बनने जा रही हैं जिसका साक्षी बनने का सपना न जाने कितनी पीढ़ियों ने संजोया था। 

डॉ. संधू ने यह भी कहा कि वे इस भव्य आयोजन में केवल एक व्यक्ति विशेष के रूप में नहीं अपितु समस्त चण्डीगढ़ राजधानी क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में भी सम्मिलित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्रभु श्री राम से केवल यही प्रार्थना रहेगी कि श्री राम अपनी असीम अनुकंपा उन पर बनाए रखें ताकि वे राजधानी क्षेत्र की निरंतर तथा निस्वार्थ सेवा में कार्यरत रहें और एक समृद्ध समाज के निर्माण में प्रतिभागी बनें।