- विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने आधी रात को ठिठुरती ठंड में पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में वितरित की जरूरतमंदों को रजाइयां
- विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की पत्नी श्रीमती पंकज ने कहा कि वह भाग्य वाले लोग होते हैं जो किसी का सहारा बनते हैं
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :
विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने श्रीमति पंकज शांडिल्य, रीना शर्मा व नीलम शर्मा के नेतृत्व में आधी रात को ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद लोगों को रजाइयां उड़ाकर उनको ठंड से बचाया। विश्व हिन्दू तख्त की टीम लगातार जरूरतमंदों को कई दिनों से रजाइयां वितरित कर रही है और बीती रात विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की धर्मपत्नी श्रीमति पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में अंबाला शहर, छावनी के रेल्वे स्टेशनों व बस स्टैंड सहित फ्लाईओवर के नीचे बिना कंबल रजाई के ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रजाइयां दी। श्रीमति पंकज शांडिल्य ने बताया कि उनके पति वीरेश शांडिल्य लगातार कई वर्षांे से गरीबों के उत्थान के लिए उनके हितों व हकों के लिए लड़ते हैं और जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग करते हैं। आज विश्व हिन्दू तख्त की महिला विंग ने तकरीबन वीरवार रात 12 बजे ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रजाइयां दी और यह अभियान सर्दी तक चलता रहेगा। इस मौके पर पारस शर्मा, दविंदर विरदी, कमल गुलाटी, करण शर्मा, साहिल कक्कड़, दीपक नटराज, एडवोकेट वासु रंजन, शिव रंजन भी मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त की महिला सदस्य श्रीमति पंकज ने कहा कि भाग्य वाले लोग होते हैं जो किसी का सहारा बनते हैं। श्रीमति पंकज ने आह्वान किया कि समाज में हर सक्षम व्यक्ति को लोगों को ठंड से बचाना चाहिए।