मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में 3 नाबालिक गिरफ्तार, भेजा सुधार गृह अम्बाला
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 20 विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 09.01.2024 को सेक्टर 20 से मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 नाबालिक आरोपी गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये नाबालिक आरोपोयियो से स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद करके नाबालिक आरोपियों को सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति नन्हे लाल वासी उनाव उतर प्रदेश हाल उपरली कुंडी सेक्टर 20 मण्डी में कार्य करता है और दिनांक 08.01.2024 को वह रात के समय करीब 10.30 पर पैदल पैदल घर जा रहा था जब वह मार्किट सेक्टर 20 पंचकूला में पहुंचा तो रास्ते में पीछे से तीन लडके आए और तीनों लडको नें पीडित व्यक्ति के हाथ पर वार करके हाथ से मोबाइल स्नैच करक भाग गये । जिस बारे पीडित व्यक्ति नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. 379 बी के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए 18.01.2024 को मोबाइल स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद करके सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।
नकली सोना 8.60 लाख रुपये का लोनें लेकर धोखाधडी आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर आर्थिक अपराध शाखा कवलजीत सिंह के द्वारा नकली सोना देकर 8.48 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विपिन बक्शी पुत्र सोमनाथ बक्शी वासी वसंत विहार कालौनी हिमाचल प्रेदश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज नें बताया कि 25.02.21 को उपरोक्त आरोपी नें बैंक में सोनें के बदले ऋण प्राप्त के लिए आवेदन किया था और उसनें सुरक्षा के रुप में 254.36 ग्राम सोनें की शुद्वता व वजन हेतु ज्वैर्लस के साथ सम्पर्क किया जिसनें अपनें प्रमाण दिया जिसके उपरांत बैक की तरफ से आरोपी को 8.60 लाख रुपये का स्वीकृत करके खातें में ट्रांसफर कर दिया जिसके उपरांत आरोपी को ऋण का भुगतान को मासिक किस्तो में भुगतान किया जाना था जिसके द्वारा मासिक किस्तो को अदा नही किया गया । जो बैंक द्वारा इस खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया । उसके उपरांत जब बैंक नें रखे सोनें को नीलाम करनें हेतु नोटिस भेजा गया उसके बाद भी आरोपी भुगतान करनें के लिए नही आया बैंक नें रखे गिरवी सोने का पुनर्मूल्यांकन करवाया तो पता चला कि यह सोना तो नकली है जिसके उपरांत बैंक नें तुरन्त पुलिस को सूचित किया जिस पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ 15.02.2022 को धारा 406,420,467,468,471,120-बी भा.द.स के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में उपरोक्त सलिप्त आऱोपी को कल दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।