Friday, January 10

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19जनवरी

अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान कार्यक्रम के लिए गोनियाना में तैयारियां शुरू हो गई हैं। घर-घर निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से अक्षत चावल वितरण के बाद मंदिरों की साफ-सफाई चल रही है। श्री राम नाम का जाप और सुंदर कांड का पाठ शुरू हो गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान श्री राम लला का मंदिर अपनी आंखों से बनता देख रहे हैं। यह विचार श्री गीता भवन के महासचिव लाजपत राय गोयल ने व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि यह दिन देखने के लिए लाखों राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इस दिन को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाए। 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रत्येक राम भक्त को अपने निकटतम मंदिर में पहुँचना चाहिए, जो नहीं पहुँच सकते वे अपनी गली, मोहल्ले या अपने घर में बैठकर भजन कीर्तन करें, श्री राम जय राम जय जय राम विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड आदि पाठ के धार्मिक आयोजन करके राममय वातावरण बनाने तथा सूर्यास्त के पश्चात अपने घरों में 5-5 दीपक जलाने और सुंदर रोशनी करने की अपील की।

इस दौरान श्री राम सेवा समिति के प्रवक्ता मनीष चौधरी ने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को श्री राम लला के प्राकट्योत्सव पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गोनियाना के सभी मंदिरों में एलईडी बड़ी स्क्रीन लगा कर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा शाम को 5:00 बजे बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिस दौरान  मंडीवासियों द्वारा चना, कुलचा, गुलगले, चावल व लड्डुओं के लंगर लगाए जाएंगे। ईच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक भंडारा की सेवा चलती रहेगी।