Friday, January 10
  • ट्राइसिटी सहित जीरकपुर ,खरड़ व न्यू चंडीगढ़ के सभी प्रॉपर्टी सलाहकार 22 जनवरी को मनाएंगे , दिवाली, लगाएंगे लंगर व करेंगे अवकाश
  • 22 जनवरी को राम मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एकजुट हुए 6 शहरों के प्रॉपर्टी सलाहकार, अपेक्स बॉडी बनी
  • ट्राई सिटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट वेलफेयर फेडरेशन के नाम से काम करेगी संस्था
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय पूर्ण अवकाश की की अपील

चंडीगढ़ ,

नवनिर्मित ट्राई सिटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट वेलफेयर फेडरेशन ने की चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस ; कहा कि पूरे विश्व में 500 वर्षों बाद राम लला  के अयोध्या के राम मंदिर की धूम मची है , इस सुनहरे पल को चंडीगढ़ व साथ लगते 5 शहरों खरड़, मोहाली,पंचकूल,डेराबस्सी,जीरकपुर ने एक साथ मिलकर हर्ष व उल्लास के साथ एकजुट होकर मनाने का फैसला लिया है। कमल गुप्ता ने कहा कि यह बहुत आनंद का एवं दिव्य क्षण है। अपेक्स बॉडी की तरफ से रामराज्य की प्रतिज्ञा एवं धर्मस्थलों की स्वच्छता अभियान चलेगा।

अपेक्स बॉडी की तैयारियां व घोषणाएं

  1. हम सभी सदस्य अपने अपने एरिया में मिलकर  बड़ी स्क्रीन पर करेंगे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
  2. हम सब अपने व्यवसाय से 22 को लेंगे अवकाश , व पूरे देश में व्यवसायिक संस्थानों में अवकाश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर रहे हैं अपील 
  3. सभी 6 शहरों में 22 जनवरी को लगाएंगे लंगर 
  4. हमारे सभी प्रतिष्ठानों में होगी दीपमाला , सजेगी रंगोली
  5. केंद्र सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है , उसे पूरे दिन में बदला जाए ,  लोकल प्रशासन भी करें अवकाश
  6. सभी अपने अपने नजदीकी  धर्मस्थलों में करेंगे सफाई 
  7. ड्राई डे हो , मीट की दुकानें भी हों  बन्द

अपैक्स बॉडी के नवनियुक्त चेयरमैन कमल गुप्ता ने कहा कि शेयर वाइज रजिस्ट्री सहित जो भी अड़चन हमारे व्यवसाय में आ रहीं है अब उनका हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे ,इसीलिए हमने अपैक्स बॉडी को रजिस्टर भी कराया है।

अपैक्स बॉडी के पदाधिकारी होंगे 

  1. सुरेंद्र सिंह
  2. कमल गुप्ता
  3. राजेश ढांढा
  4. ए के पवार 
  5. गुरमीत सिंह
  6. गुलशन अरोड़ा
  7. रंजीत सिंह
  8. विनोद जैन
  9. भूपिंदर सिंह