पीएम मोदी के आह्वान पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने यमुना नगर के मंदिरों में चलाया सफाई अभियान
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18 जनवरी
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी शहर के श्री गौरी शंकर मंदिर व श्री खेड़ा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए सुबह की कड़कड़ाती ठंड में स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर की साफ-सफाई की व उसके उपरांत दोनों जगह को पानी से धोकर साफ किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान को मानते हुए वह हर ग्राम को अयोध्या धाम व हर मन्दिर को श्री राम मन्दिर मंदिर मानते हुए सफाई कर रहे है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी स्थित श्री खेड़ा मंदिर व श्री गौरी शंकर मंदिर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर 14-22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गई है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जनता से कहा कि आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप आज से 22 जनवरी तक अपने आसपास, गांव, शहर तथा मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रभु श्री राम के आगमन की तैयारी करें, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के कड़े संघर्ष , तपस्या के बदौलत आज हमें यह दिन देखने को मिल रहा है, इसके लिए हमारे देश के लाखों करोड़ों लोगों ने अमर बलिदान किया है, उन सभी अमर बलिदानियों को शत-शत नमन,यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने यमुनानगर के श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया ,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने श्री सनातन धर्म मंदिर में स्थित प्रत्येक मूर्ति के कक्ष की स्वयं अपने हाथों से सफाई की ,पूरे मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया व भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मंदिर परिसर को धोया, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हर राम भक्त श्री राम मंदिर के निर्माण में अपना कुछ ना कुछ योगदान दे रहा है आज मंदिर परिसर की सफाई करके सभी लोग अपने-अपने स्तर पर अपना यथासंभव योगदान दे रहे है, प्रभु श्री राम हमारी आस्था का प्रतीक है, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है, आगामी 22 जनवरी को भव्य तरीके से अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, आप सभी से अनुरोध है कि 22 जनवरी को अपने-अपने नजदीक के मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर वहां से लाइव प्रसारण को देखें और 22 जनवरी की रात को प्रत्येक परिवार कम से कम पांच दीपक आवश्यक जलाएं व इस दिन को दीपावली पर्व की तरह मनाए
इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी,व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रधान पंकज मंगला, नरेन्द्र सिंह राणा,पीयूष गोगियान, राहुल गढ़ी बंजारा, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,भाजपा नेत्री संगीता सिंघल, कपिल मित्तल,ललित गुप्ता, नितिश दुआ, रोहित हरजाई आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहें।