Friday, January 10

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा  औधोगिक क्षेत्र रामदारवार चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट से भंडारा मंगवाया गया इस अवसर पर प्रधान तेज राम , सतीश मकड़ोली प्रधान महासचिव सुरेश सुप्रीडेंट,संदीप, गुरप्रीत सिंह एस ओ, विजेंद्र,सुशील, वीरेंद्र वर्मा अकाउंट ऑफिसर,जुगल किशोर यादव सचिव एवम 

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के समस्त कर्मचारियों ने इस विशाल भंडारा में उपस्थिति दी जिसने रामदरवार  इंडस्ट्रियल एरिया के कर्मचारियो को भंडारा वितरित किया