डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17जनवरी
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के अवसर पर आर्यरत्न पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, प्रधान, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्मी समिति, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में डीएवी महाविद्यालय, सेक्टर-10, चण्डीगढ़ के प्रांगण में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 जनवरी को किया जा रहा है। महाविद्यालय परिवार एवं आर्य युवा समाज की ओर से प्रो. रीटा जैन ने बताया कि सांय 5 बजे आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर-12, चण्डीगढ़ के सहयोग से आयोजित होगा।