113 वां राशन वितरण समारोह सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी
सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से 113 वां राशन वितरण समारोह गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक जालन्धर समिति के कार्यलय में आयोजित किया गया यहाँ 35 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समिति के एडवाईजर मोहन लाल अरोड़ा ने कहा कि जो काम सरकारों को करने चाहिए वो ऐसी समाज सेवी संस्थाएं कर रही है उन्होंने बताया कि समिति केवल जरूरतमंद महिलाओं को राशन ही नही, समय समय जरूरतमंद गरीब लड़कियो की शादी के लिए जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाती है समिति के प्रधान सुरिन्दर सिंह कैरों ने मुख्य अतिथि का सिरोपा डाल स्वागत किया कैरों साहिब ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे दानवीर सज्जनो के सहयोग से ही समिति यह सब कार्य करने में सफल हो पा रही है उन्होंने दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व की भी सभी को बधाई दी इस मौके पर यश पाल सफरी, ललित लवली, दलजीत सिंह, राज रानी, सरबजीत कौर, लखविन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, डा. प्रवीण, जोगिन्दर पाल शर्मा, प्रवीण कौर, भावना, हिमांशु, राज कुमार सेठी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे