Friday, January 10

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 16 जनवरी

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का सिलसिला निरंतर जारी है। मंगलवार को यात्रा कालांवाली के कन्या स्कूल में पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर लोगों को उम्मीद थी कि उनके काम होगें क्योंकि लोग अपने कार्यों को लेकर पिछले काफी समय से धक्के खा रहे थे। यात्रा में आधार कार्ड बनाने और ठीक करने कार्ड बनाने और ठीक करने कर्मचारी नहीं पहुंचा तो इसी विकसित प्रकार से कृषि विभाग के कार्य के लोग भटक रहे थे। फैमली आई बनाने के लिए बिजली का मीटर व्यक्ति के नाम होना जरूरी है ऐसे लोग भी देखें गए जो फैमली आई के लिए धक्के खा रहे थे। लोगों ने सरेआम कहा कि यात्रा ड्रामा है। कालांवाली निवासी सिंकदर ने बताया कि फैमली आई डी ठीक करवाने आया था लेकिन साईट बंद बता रहे है। काकू ने बताया किपरिवार से अलग किराए पर रहता है लेकिन फैमली आई डी के बिजली मीटर मांग रहे है अब बिजली मीटर कहां से थे। कहीं न कहीं लोगों ने कहा कि जतना के पैसे बर्बाद हो रहे है और भाजपाका प्रचार हो रहा है। लोग यात्रा से पूरे परेशान दिखाई दिए क्योंकि यात्रा आने से पहले लोगों को उम्मीद थी उनके काम होगे लेकिन यात्रा आने पर भी लोगों के काम नही हुए।

कुर्सीयां थी खाली

स्कूल में यात्रा के दौरान लगाई गई कुर्सीयां खाली थी। कोई भी कुर्सी पर कोई व्यक्ति नहीं बैठा था हलांकि काम करने के लिए मौका पर अधिकारी और कर्मचारी भी पूरे नही पहुंचे थे। कालांवाली में यात्रा घरात्तल पर ड्रामा सिद्ध हुई है और सरकार के लोग व प्रशासन के लोग बेशक कितनी भी वाहवाई लूट लें लेकिन धरात्तल पर सच्चाई कुछ और थी जो कैमरे में कैद हुई है।

पार्टल में नही है ऑप्शन

फैमली आर्ड डी के लिए काम करने पहुंचे मनीष कुमार ने कहा कि पोर्टल में ऑप्शन ही नही है कि बिना बिजली मीटर के फैमली आईडी नही बन सकती कोई पोर्टल में कोई ऑप्शन नही है।